
दानिश खान
कानपुर । पत्रकारों के हित को देखते हुए पहली बार कानपुर प्रेस क्लब द्वारा 16 अप्रैल को इंडिया डाटा पोर्टल पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। वर्कशॉप की सफलता को देखते हुए प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों ने संरक्षक सरस बाजपेई जी व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित जी का सम्मान समारोह आयोजित किया।
प्रेस क्लब में हुए इस सम्मान समारोह में कार्यकारिणी सदस्य इब्ने हसन ज़ैदी ने शाल उड़ा कर वा मोमेंटो देकर संरक्षक और अध्यक्ष का सम्मान किया। इस दौरान मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि वर्कशॉप से पत्रकारों की खबर लिखने में सहायता मिलेगी और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रेस क्लब द्वारा भविष्य में भी किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई कार्यकारिणी सदस्य मोहित वर्मा अभिनव श्रीवास्तव इब्ने हसन ज़ैदी इरफान चच्चा अखलाक अहमद व तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Leave a Reply