कानपुर । जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में कानपुर मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ0आरती लाल चंदानी के समाज मुखालिफ़ बयान के विरोध में मीटिंग की गयी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो0हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने डॉ0चंदानी के बयान की निंदा की और कहा हुकूमत की तरफ से तहरीक चल रही है कि मर्ज़ से नफरत करो मरीज़ से नहीं यहाँ तक कि मोबाइल के कालर ट्यून में आता है कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं डा.साहिबा ने बीमार ही से नहीं बल्कि पूरी कौम से जंग का एलान कर दिया मरीजों को टेरेरिस्ट कहा उनको जेल में काल कोठरी में डालने और जंगल भेजने की बात कही इस तरह की फिरका परस्त ज़हनियत गंगा जमनी तहजीब के लिए नासूर है हम प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री से अपील करते हैं कि ऐसी फिरका परस्त ज़हनियत वाली डा. साहिबा को उनके ओहदे से हटाया जाये और उन पर सख्त कानूनी कारवाई की जाये मौलाना अशरफी ने और कहा कि डा चंदानी ने पूरी कौम को तकलीफ पहुचाई है उसके बावजूद इस्लाम में माफ़ी की गुंजाइश है मगर कानून अपना काम ज़रूर करे ताकि आइन्दा ऐसी हरकतें दोबारा न होने पाए और समाज का माहौल न बिगड़े अगर बगैर कानूनी कारवाई किये उनको छोड़ दिया गया तो राजनितिक फायदे के लिए इस किस्म की हरकतें बहुत से लोग कर सकते हैं ऐसे लोगों पर कारवाई बहुत ज़रूरी है ताकि कोई किसी के धरम और कौम पर कीचड न उछाल सके इस की रोक थाम के लिए सख्त एक्शन लेकर डा.को निलंबित किया जाये और कानून के कटघरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाये ताकि नफरत फ़ैलाने वालों को सबक हासिल हो इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना सुअहिब अहमद मिस्बाही,हाफिज मो0अरशद,अशरफी,हाफिज नियाज़ अहमद अशरफी,हाफिज हशमतुल्लाह,हाफिज मो0मुश्ताक़ आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply