
दानिश खान
कानपुर । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दिखे एक्शन मोड पर जहां वह खास तौर पर अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए खुद ही औचक निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं । गुरुवार को बूथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम औचक निरीक्षण करने के लिए कानपुर के जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां उनके आने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया , बृजेश पाठक के पहुंचते ही अस्पताल की सभी व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई देने लगी डिप्टी सीएम सबसे पहले डाक्टर्स के केबिन पहुंचकर उनके रजिस्टर खंगाले और उन्हें समय से आने जाने के निर्देश भी दिए। डाक्टर्स से बात करने के बाद वह इमरजेंसी के अंदर पहुंचे जहां उन्होंने अंदर के हाल का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बात भी की तो वही मरीजों में छोटे बच्चे भी थे जहां उनके सिर पर हाथ फेरते और उन्हें दुलारते हुए दिखाई दिए, वही मरीजों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए कि किसी प्रकार की मरीजों के साथ लापरवाही न बरती जाए । डिप्टी सीएम ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद मीडिया से बात भी की जिसपर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रियता से कार्य कर रही है । प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चले जिसको लेकर अस्पतालों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है । उन्होंने चिकित्सकों से कहा है कि मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें,समय पर सभी मरीजों को सरकारी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए ,पीने का पानी ,स्ट्रेचर सभी समय से उपलब्ध हो। साथ ही चिकित्सक भी समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी ड्यूटी करें और जो भी थोड़ी बहुत कमियां रह गई हैं उन्हें भी जल्द दुरुस्त कर किया जाए ।वही उर्सला में अल्ट्रासाउंड व अन्य मशीनों के खराब होने पर उन्होंने कहा कि जो मशीनें खराब है उन्हें बदलवाया जाएगा साथ ही सभी डॉक्टरों से इस मामले में सहयोग की अपील की है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के मरीजों की सेवा करना हम सबकी जिम्मेदारी और परम कर्तव्य है, जिनको एडमिशन में दिक्कत आ रही उनको भी एडमिशन दिलवाया जा रहा है सभी प्रदेश के अस्पताल परिसर को बेहतर बनाना ही सरकार का प्रथम उद्देश्य है।

Leave a Reply