कानपुर । डीज़ल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे मूल्यों के विरोध में आज समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को घेरा ।
विजय सिंह ने बैल गाड़ी पर मोटर साइकल निकाल छेत्र में जगह जगह लोगों को दाम बढ़ने से होने वाली महंगायी के बारे में बता उनको चेताया की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के झूठे वादों में ना फँसे। उन्होंने बताया की ये भाजपा का करिश्मा ही है कि इतिहास में पहली बार डीज़ल के दाम पेट्रोल के बराबर आए हैं और लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में जब जनता वैसे ही परेशान थी तब इस सरकार ने उनको सहारा देने के बजाए उनपे ये महंगायी का बोझ डाल दिया है। आगे उन्होंने कहा की ये सिर्फ़ बड़े घरानो की सरकार है जो सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही ताकि चुनाव आने पर वो इनकी पार्टी को फ़ंडिंग कर सके, इन्हें ग़रीबों से किसानो से कोई हमदर्दी नही है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कुशवाह,मिहिर यादव, अर्जुन सिंह,हर्षित कुमार,विकास यादव,पंकज सविता,राजू भाटिया,उदय यादव,राहुल यादव,भीष्म भदौरिया,अभिषेक सिंह,सूरजीत यादव,शुभम कुशवाह व अन्य साथी गण मौजूद रहे ।
Leave a Reply