कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 9 नवम्बर को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में रैम्प बनाने के नाम पर हुये घोटाले को लेकर प्रदर्शन करेगी,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की भारत सरकार से रैम्प बनाने के लिए करोड़ो रूपया आवश्यकता के अनुसार आता है । घटिया क्वालीटी का रैम्प बनाकर आवंटित धन का घोटाला किया जाता है । उन्होंने बताया की जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर के कार्यालय में बने रैम्प में ताला बन्द कर दिया गया है और रैम्प पर दो पहिया चार पहिया गाडीयां खडी़ करके उस पर अतिक्रमण किया जाता है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जब प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय की ये स्थिति है तो अन्य जगहों की क्या स्थिति होगी ये बखूबी समझा जा सकता है ।
विकलांग व्यक्तियों के लिये जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में बनी लिप्ट आज तक चालू नही हो सकी ! राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कई बार इस मामले को अधिकारियों के सामने उठा चुकी है | जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक में भी इस मामले को उठाया जा चुका है,लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की चौकी थानो में रैम्प की व्यवस्था नहीं है थाना कल्यानपुर की स्थिति तो ये है की आगे रेलवे क्रासिंग है पीछे बैरीकेटिंग लगी है,विकलांग व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर थाने के अन्दर नहीं जा सकता है ।
उन्होंने कहा की 9 तारिख को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा उसके बाद भी कार्यवाही नहीं होती है तो विश्व विकलांग दिवस पर अनिश्चित कलिन धरना अनशन शुरू किया जायेगा ।
Leave a Reply