कानपुर । कोरोना ने जहां विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।मानवता के रक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में लगातार समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार डॉ0 इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष,समाजवादी युवजन सभा प्रभारी 216 कानपुर कैंट विधानसभा ने जरूरत मंदो के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार रमज़ान में सहरी/अफ्तार की व्यवस्था लॉकडाउन के कारण बहुत खराब हो गई है इस समस्या को देखते हुए डॉ0इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में पैकेट में आटा,दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक आदि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले डॉक्टर इमरान ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। डॉक्टर इमरान ने पत्र को बताया जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने आगे कहा विधायक के सहयोग से उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है और जब तक लाक डाउन खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े । इस कार्य के लिए ऐसे चुनिंदा लोगो को ढूंढने के लिए क्षेत्र के सम्मानित साथियो, शायरों,युवाओं,पूर्व पार्षद से लिस्ट तैयार करा के कार्य सम्पन्न कराया गया ।
Leave a Reply