कानपुर । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों की बेंच ने सरकार के इशारे पर रा0सु0का0 बंद डॉ कफील खान की रिहाई के आदेश का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी व लोक जनता दल के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ0 कफील खान सरकार के खिलाफ सही बात बोलने की सजा मिली है । कफील गोरखपुर में तैनाती के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में जब बच्चे दम तोड़ देते उस समय बच्चों के लिए डॉ0 कपिल भगवान साबित हुए थे । जिन्होंने दिन रात एक एक करके अनेकों बच्चों की जान बचाई और अपने पास से ऑक्सीजन का इंतजाम करके ऐसे तमाम बच्चों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया । उस समय काफी चर्चा में थे दिन रात एक कर के अपना फर्ज निभाया डॉ0 कफील को भाई के आदेश कर न्याय देने के लिए हम उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीशों को बधाई देते हैं ।
Leave a Reply