कानपुर । ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने डॉ0 जीशान अंसारी को जोनल प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया ।
शहर के मशहूर यूनानी डॉ0 ज़ीशान को उनकी समझ बूझ और साथ साथ उनकी अवाम के साथ लगातार खिदमत ए खल्क़ और काबलियत को देखते हुए डॉ0 जीशान अंसारी को यह जिम्मेदारी दी गई । ऑल इंडिया तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली द्वारा औऱ हकीम निजामुद्दीन तकमीली की सरपरस्ती में जोनल प्रेसीडेंट का चार्ज लिया । कानपुर एवं प्रदेश के यूनानी डॉक्टरों ने ज़ीशान को मुबारकबाद दी जिसमें मुख्य रूप से डॉ0 आफताब आलम,डॉ0 नबील निजाम,डॉ0 इफ्तेखार,डॉ0 मो0 आलम,डॉ0 मो0 नफीस अहमद अंसारी और डॉ0 आरिफ आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply