कानपुर । ऑल इंडिया कैफी आज़मी एकेडमी लखनऊ ने साहिर लुधियानवी की जन्म शताब्दी के मौके पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस अवसर पर दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ नगमा जायसी की पुस्तक साहिर लुधियानवी का विमोचन हुआ एवं डॉक्टर नगमा जायसी को कार्यक्रम के आयोजन एवं एकेडमी के सेक्रेटरी सैयद मेहंदी द्वारा साहिर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर अली अहमद फातमी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बुद्धिजीवी कार्यक्रम संचालन डॉक्टर हिना आफशा ने किया ।
Leave a Reply