डेंगू मलेरिया एवं कोरोना के ख़िलाफ़ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन को रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया
सैकड़ो covid19 पॉजिटिव के मरीज़ों को अपनी होम्योपैथी द्वारा उनका उपचार कर धरती के वास्तविक भगवान व मरीज़ों के मसीहा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
आरोग्य धाम ने रॉयल प्रीमियम क्लब के सदस्यों (250) को एवम् उनके परिवार के लिए उनके स्वास्थ लाभ हेतु covid 19 के लिए immunity booster वितरित की
कानपुर । 30 अगस्त रविवार को आरोग्य धाम ग्वालटोली में कोरोना संक्रमण काल में आरोग्य धाम के महायोद्धा डॉ० हेमन्त मोहन व डॉ०आरती मोहन जिन्होंने हज़ारों मरीज़ों को इम्युनिटी की दवा देकर उनकी कोरोना संक्रमण से रक्षा कीउनके लिए एवं उन्होंने जनहित व जनकल्याण में ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है जो होमियोपैथी इतिहास में सवर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उनके इस कार्य के लिए रॉयल प्रेमियर क्लब कानपुर अभिनय द्विवेदी, विपिन कुमार, विजय मिश्रा, श्रवण कुमार ,व शैलेश कुमार, ने उन्हें सम्मानित किया।
Leave a Reply