● प्रधानमंत्री अमीश देवगन के खिलाफ कार्यवाई का आदेश करके सबका साथ सबका विकास का वादा पूरा करें:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
आज़म महमूद
कानपुर । तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत का एक प्रतिनिधिमंडल सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर मे सिटी मजिस्ट्रेट हिमाँशु कमार गुप्ता को सौंपा । हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने प्रधानमंत्री के नाम दिये गए ज्ञापन मे कहा कि शहंशाहे हिन्दुस्तान हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सन्जरी अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की दरगाह 800 साल पुरानी है जहाँ पर हर धर्म के लोग हाजिरी देकर मन्नतें व मुरादें माँगते हैं । माहे रजब मे उर्स के मौक़े पर कई लाख लोग हाज़िर होते हैं और दरगाह मे पेश करने के लिए आपकी जानिब से भी हर साल उर्स के मौक़े पर चादर रवाना की जाती है । वही सरकार गरीब नवाज़ के ताल्लुक़ से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि 10 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन ने टीवी डिबेट पर सरकार ग़रीब नवाज़ की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर मुल्क के करोड़ों अक़ीदतमंद लोगो को दिली ठेस पहुँची है । मुल्क के चारो ओर से अमीष देवगन के खिलाफ कार्यवाई की माँग की गई कई जगहो से मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है लेकिन अफसोस की बात यह है कि अभी तक अमीष देवगन के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हुई आखिर ऐसा क्यों? गरीब नवाज़ से करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है उसमे सभी धर्म के लोग शामिल है उन सब मे बेचैनी पाई जा रही है यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनाव के समय सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं लेकिन हक़ीक़त कुछ और देखने को मिल रही है ऐसे मे गरीब नवाज़ के चाहने वाले और कौन सा रास्ता तलाश करें जहाँ पर उनको इंसाफ मिल सके हम आपसे निवेदन करते है कि गुस्ताखे गरीब नवाज़ अमीष देवगन व राहुल जोशी पर कार्यवाई कराने का आदेश जारी करें ताकि आपका जो नारा है वह (सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास) सही साबित हो सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा क़ारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान,सैयद शाबान आदि लोग थे ।
Leave a Reply