तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने दुनिया को कहा अलविदा कहा
दक्षिण भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति जयललिता का हुआ निधन , समर्थकों में शोक की लहर आधिकारिक पुष्टि हुई । कल दिल का दौरा पड़ने पर अपोलो हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं । हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई थी।कल रात 11:30 बजे आखरी सास ली वो 6 बार मुख्यमंत्री रहीं थी , जयललिता
राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक हुआ घोषित । उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजा जी पार्क में रक्खा गया ।उन का अंतिम संस्कार आज 4:30 बजे मरीना बीच मे होगा उन के अंतिम दर्शन के लिए प्रधान मंत्री एवं कांग्रेस के राहुल गांधी पहुँचे गए
तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु में 3 दिन का राजकीय शोक होगा, स्कूल -कॉलेज बंद रहेंगे.
बिहार , उत्तराखण्ड एवं कर्नाटक मे भी एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की….
तमिलनायडू के नए मुख्यमंत्री जय ललिता के करीबी रहे पनीरसेल्वम बनाये गए
Leave a Reply