कानपुर । कल 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस पूरे भारत वर्ष में भारत वासियों ने धूम धाम से बनाया । जिस के तहत हर जगह राष्ट्रीय ध्वज हवा में लहराता दिखा । नवजवानों ने भी मनाही के बावजूद तिरंगा रैली निकाल कर देश और झंडे के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया । इस तिरंगे की शान के लिए हर देश प्रेमी अपनी जान देने व लेने के लिए तैयार है । परन्तु देश के दुश्मन के बजाय अपने ही इस तिरंगे की शान से खिलवाड़ करें तो ऐसे लोगो पर विधि कार्यवाही ज़रूरी है ताकि धोखे से भी भविष्य में ऐसी गलती कोई न दोहरा पाए । देश की शान तिरंगा का ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है । जिस में 110 के पार्षद पति अपने मुलसलीन खान भोलू केसरी पहलवान की जीप पर अपने साथियों के साथ खड़े हैं ।
जीप के आगे राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगा है ये लोग फ़ोटो इतनी शान से खिंचवा रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज की शान कम कर रहे हैं जब इस सम्बंध में पार्षद पति से फ़ोन पर वार्ता की तो उन्होंने इस बात को बड़े ही हल्के अंदाज़ में लेते हुए बताया कि जीप खड़ी थी और हम लोग फ़ोटो खिंचवाने खड़े हो गए । किसी बच्चे ने झंडा लगा दिया होगा । पीछे और लोग झंडा लिए खड़े हैं वो ठीक हैं । अरे नेता जी आप की बात मान भी लें तो आप का क्या फ़र्ज़ बनता है । उस बच्चे की गलती को सुधारें और उस को समझाए ताकि भविष्य में ये बच्चे ऐसी गलती न करें । लेकिन नेता जी की फ़ोटो की चमक के आगे देश की शान फीकी होती हो तो हो । इतना ही नही बच्चे की गलती को आगे बढ़ाते हुए नेता जी के शागिर्द सय्यद शादाब अली ने ये फोटो अपने फेसबुक एकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया ।
Leave a Reply