
वारदात के दौरान आरोपियों ने मोबाइल कर लिया था बंद
हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा -पहले शराब पिलाई फिर उसके ई – रिक्शा से जाकर की वारदात
शहर छोड़ने की फिराक में थे सीओडी पुल के पास से गिरफ्तार -रेलबाजार और पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने किया खुलासा
कानपुर । थाना रेलबाजार पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलास सेल ने तीन दिन में ब्लाइड मर्डर का खुलासा कर दिया । कैंट के जंगल में ई – रिक्शा चालक का 24 जनवरी को शव पड़ा मिला था । हत्याकांड से पहले शातिर आरोपियों ने अपने मोबाइल तक स्विच ऑफ कर लिया था । लेकिन पुलिस ने तीन दिन के भीतर हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे हत्यारोपी
मीरपुर रेलबाजार निवासी ई – रिक्शा चालक मो ० सफीक उर्फ मोटे ( 36 ) 22 जनवरी को अपना ई – रिक्शा लेकर घर से निकला था , लेकिन घर नहीं लौटा था । घर नहीं लौटने पर मृतक मा अनीशा ने 23 जनवरी को रेलबाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । इसके बाद 24 जनवरी को कैंट के जंगल में मिले शव की पहचान अनीशा ने अपने लापता बेटे के रूप में की थी । रेलबाजार पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम करके जांच शुरू कर दी थी । जांच में सामने आया मृतक की दुश्मनी नसीम उर्फ कालिया और जमील से चल रही थी । क्यों कि ये सभी लोग एक साथ लकड़ी का काम करते थे । कहासुनी के बाद सफीक की नसीम और जमील से मारपीट हो गई थी । इसके चलते मृतक ने उनके साथ लकड़ी का काम छोड़कर अपना ई रिक्शा खरीदकर चलाना शुरू कर दिया था । पुलिस ने संदेह के आधार पर 27 को सर्विलान्स सेल की मदद से अभियुक्तों को सीओडी पुल के नीचे से दबोच लिया । सख्ती से पूछताछ करने पर नसीम उर्फ कालिया जमील ने अपने एक तीसरे साथी मुन्ना के साथ हत्याकांड को अंजाम देने की बात कुबूल कर ली
हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का ईरिक्शा न ० UP 78 GN 0482 छावनी जंगल में बरामद कर लिया ।
फोन बंद करके इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
हत्यारोपी नसीम उर्फ कालिया और जमील ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने तीसरे साथी मुन्ना के साथ मृतक के ई – रिक्शा में बैठकर पहले उसके साथ शराप पी । इसके बाद मृतक को सीओडी रोड होते हुए छावनी जंगल में ले जाकर ईट से सिर और चेहरा कुचल कर हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया । इसके बाद उसका रिक्शा जंगल से आगे छिपाकर चले आये थे । हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान तीनों आरोपियों अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था ।
पार्टनरशिप तोड़ने पर हत्या की ठानी नसीम उर्फ कालिया ने बताया कि मेरी व सफीक उर्फ मोटे की दुशमनी चल रही थी और हम लोग पहले लकड़ी का काम साथ में करते थे लेकिन आपस में विवाद होने के कारण मारपीट हो गयी थी और उसने हम लोगो को भविष्य में देख लेने की धमकी दी थी इसीलिये हम लोगों ने योजना बनाकर उसे शराब पिलाकर हत्या कर दिया है ।
मृतक का नाम पता –
मो० सफीक उर्फ मोटे पुत्र स्व मो० सईद निवासी 288 मीरपुर थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र करीब 36 वर्ष
अभियुक्त का नाम व पता :
1.मुन्ना पुत्र मो० दिलशाद निवासी मन० 286 तलौआ मीरपुर थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष
- नसीम उर्फ कालिया पुत्र मो० सलीम निवासी म0 न0 289 मीरपुर छावनी एक मीनारी मस्जिद थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 32 वर्ष
- जमील पुत्र खालील निवासी 686 मीरपुर तलौआ थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 51 वर्ष
Leave a Reply