कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय कानपुर में दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति सजगता एवं सतर्कता का भाव जगाना है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा स्वरूप ने अपना आशीष वचन देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा और यातायात नियम के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित की गई इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की और कुल 82 छात्राएं शामिल हुई । यह प्रतियोगिता बहुविकल्पीय थी स्लोगन प्रतियोगिता का विषय यातायात नियमों पर अमल तभी आएंगे खुशहाली के पल रखा गया । जिसमें 51 छात्राओं ने बेहद आकर्षित एवं सुंदर ढंग से स्लोगन प्रदर्शित किए । काव्य पाठ के लिए सुव्यवस्थित यातायात विकास की पहचान विषय के अंतर्गत सभी 20 प्रतियोगियों ने बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत की स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ अनीता सिंह, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ अंजू रानी और काव्य पाठ के निर्णायक मंडल डॉ अर्चना सक्सेना, डॉक्टर ममता शुक्ला और डॉ रीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे । दिशा ट्राफिक सेल के समस्त सदस्य डॉ प्रीति त्रिवेदी प्रभारी, डॉ नीलम चौहान, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉक्टर संध्या शर्मा, डॉ मंजू भारती, डॉक्टर जया भारती और डॉक्टर सुधा के परस्पर सहयोग से सफल रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संध्या शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम चौहान द्वारा किया गया ।
Leave a Reply