◆ 45 दिन के मासूम बच्चे के साथ परिवार के आठ सदस्यों को जिंदा जलाने का प्रयास
◆ 45 दिन के मासूम की हालत में सुधार बाकी परिवार के सातों सदस्य गंभीर रूप से घायल
◆ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उर्सला हॉस्पिटल में कराया भर्ती
◆ परिवार के 6 सदस्यों के चेहरे के साथ पूरा शरीर आग में झुलसा सभी की हालत नाजुक
◆ अपने 45 दिन के बेटे के साथ सभी परिजनों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
◆ घटना वाली रात परिजन दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे थाने
◆ घटना क़ो अंजाम देने के बाद आरोपी cctv कैमरे मे भागते हुआ क़ैद
शावेज़ आलम
कानपुर । जूही थाना अंतर्गत रत्ती पुरवा में ह्रदय विदारक घटना घटित हुई । घटना को अंजाम देने वाला और कोई नही उसी घर का दामाद है । लगभग 4 साल से पहले मनीषा की शादी हरदोई निवासी मुकेश से हुई थी । कुछ समय पहले दोनों में घरेलू विवाद चल रहा था । घरेलू विवाद में मुकेश इतनी बड़ी घटना कर देगा किसी ने सपने में भी नही सोचा होगा । उस को अपने ससुराल वालों के साथ साथ अपने 45 दिन के बच्चे का भी ख्याल नही आया । मुकेश सुबह 4बज़े पहुंचा था अपने ससुराल दरवाज़ा खुलवाने पर भी परिजन द्वारा दरवाज़ा न खोलने पर पेट्रोल डाल कर पूरे घऱ क़ो आग लगा दी अन्दर 45दिन का मासूम सहित 8 सदस्य मौज़ूद थे ।
आरोपी दामाद (मुकेश) का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
आरोपी दामाद का आडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल जिसमें आरोपी अपना गुनाह कुबूल करते हुए क़ह रहा की हमने पत्नी सें कहा था की मेरे साथ चलो अगर सबकों जिन्दा रहना हैं फ़िर भी पत्नी चलने क़ो तय्यार नहीं हुई न ही अन्दर सें दरवाज़ा खोला तो पेट्रोल डाल कर लगा दी आग बाहर सें लॉक कर दिया था दरवाजा ।
UNTन्यूज़ आडियो की पुष्टि नहीं करता तत्वों के आधार पर लिखी गयीं हैं ख़बर
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने जानकारी दी की इस मामले में अपराधी को पकड़ने के टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुजरिम पैट्रोल का डिब्बा हाथ में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है
Leave a Reply