कानपुर । भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सहयोजक सोने लाल गौतम व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने दिनांक 14.08.2021 को थाना नर्वल के अन्तर्गत ग्राम करबिगवां में कुछ अपराधिक अभियुक्त की सह पर मिश्रीलाल ने राम बहादुर का हाथ तोड़ दिया तथा सन्दीप पुत्र मिश्रीलाल व उसका दामाद बीरेन्द्र अन्य चार अज्ञात व्यक्ति ने इस कदर लाठी डण्डे, कुल्हाड़ी से प्रहार किया कि रामबहादुर का पुत्र वेद प्रकाश को मत्थे पर कुल्हाड़ी मार दिया जिससे गम्भीर घाव हो गया परन्तु थाना नर्वल की पुलिस ने जिस पर कुल्हाड़ी से वार हुआ उसका नाम रिपोर्ट दर्ज करते वक्त रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया और मुल्जिमानों का सहयोग करने का कार्य किया जबकि चोटहिल पक्ष वेद प्रकाश अपना स्वयं का घटना घटित हुई, मत्थे में लगी कुल्हाड़ी का हलफनामा जरिये डाक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर को भेजकर नाम बढ़ाये जाने व अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए प्रेषित करेगा। सोने लाल गौतम ने कहा आज उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है व गुण्डों का राज चल रहा है इस बात से खिन्न होकर भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संयुक्त रूप से हो रहे प्रदेश में व्याप्त अन्याय व अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द धरना प्रदर्शन करेगा व राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।
Leave a Reply