महिला पुलिस कर्मियों मिशन नारी शक्ति को भी सम्मानित किया
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । एआईएमआईएम कानपुर महिला विंग अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने बेकनगज प्रभारी नवाब अहमद के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए इंस्पेक्टर नवाब अहमद को बुके व मैडल देकर किया सम्मानित अपने कार्यकाल में बेदाग इंस्पेक्टर नवाब अहमद अपने अच्छे किरदार से जाने जाते है नए साल के शुभ अवसर पर महिला विंग ने किया सम्मानित साथ ही महिला पुलिस कर्मियों मिशन नारी शक्ति को भी सम्मानित किया ।
इस मौके पर टीम रिया सिद्दीकी से आहिना (नगर उपाध्यक्ष),समराना शम्स(नगर मंत्री) ,आरती देवी (नगर मंत्री),नाजिया बानो (नगर मंत्री),रफत खान (नगर मंत्री) ,शाहाना (नगर महामंत्री) मौजूद रही ।
Leave a Reply