शनिवार की शाम को लूटी थी महिला की चेन -अभियुक्त पर लिखे हैं गैंगस्टर समेत 7 मुकदमें
शावेज़ आलम
कानपुर । बच्चे को ट्यूशन लेकर जा रही महिला की चेन लूटने वाले लुटेरे को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने तीन दिन में दबोच लिया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी गई चेन और एक तमंचा भी बरामद किया है । पकड़े गये अभियुक्त पर अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पहले से भी कई मुकदमें लिखे हैं । पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है । घटना शनिवार शाम थाना हरबंशमोहाल की है । यहां के हूलांगज़ में रहने वाली खुशबू चौरसिया अपनी बेटी को लेकर ट्यूशन जा रही थीं । तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन तोड़ ली खुशबू ने पुलिस को सूचना दी और मुकदमा लिखाया । जांच में जुटी थाना हरबंशमोहाल पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मोती मोहाल थाना हरवंश मोहाल निवासी पंचोली वाल्मीकि और आकाश समुद्रे को मरे कम्पनी पुल के नीचे बने कट के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से लुटी हुई पेन , एक तमचा व कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है । पंचोली पर थाना हरवंश मोहाल व कलक्टरगंज थानों में गैंगस्टर समेत सात मुकदमें लिखे हैं । वहीं आकाश समुद्रे पर हरबंश मोहाल में दो और जीआरपी थाने में एक मुकदमा लिखा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 निरीक्षक सत्यदेव शर्मा,
एस आई अजली तिवारी,
हे0 का0 सुशील कुमार ,
हे0 का0 शोभेन्द्र कुमार ,
का0 विश्वजीत यादव ,
का0 सौरभ खितौलिया शामिल रहे ।
Leave a Reply