
दानिश खान
कानपुर । जहाँ में जिधर देखो गम ही ग़म दिखता है,हर कोई परेशान नज़र आता ह,कभी ज़िम्मेदारियों से तो कभी बीमारियों से इसी को देखते हुए पुलिस कमिशनरेट के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह जिले के किसी न किसी थाने को अपने थाने स्तर पर रक्तदान शिविर लगाना है । इसी कड़ी में आज थाना चमन गंज ने अमर उजाला फाउंडेशन और ह्यूमनकाइंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर हिना मेर्रिज हाल चमन गंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान करवाया इसमें चमन गंज थाना प्रभारी बलराम मिश्रा व उनके सहयोगीयो ने रक्तदान किया डी.सी.पी.वेस्ट बी बी जी टी एस मूर्ति ने सभी रक्तदाताओं की सराहना की ।
इस मौके पर उपस्थित थाने के सभी सब इंस्पेक्टर सिपाही और ह्यूमन काइंड वेलफ़ेयर से अबुल हसन ,डॉकटर मोहम्मद शकील ,शराफत खान,कपिल सहित संस्था के तमाम सदस्य मौजूद रहे ।
Leave a Reply