कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक विभागीय साप्ताहिक गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें एम ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों पर लेख प्रस्तुत किए गए । संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ नगीना जबी ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नगमा जायसी ने किया, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ हिना अफशा के विषयों पर सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ । डॉ हिना ने कहा कि समाज में उर्दू अल्फ़ाज़ मीठे और मधुर माने जाते हैं इस भाषा को सीखने के बाद छात्र हो या छात्रा हृदय में प्रेम भाव उत्पन्न होता है सामने वाले से बात करने पर उसको यह एहसास होता है कि मुझे सम्मान मिल रहा है । कार्यक्रम में उर्दू की समस्त छात्राओं ने भारी मात्रा में अपनी संख्या दर्ज कराई ।
Leave a Reply