दरोगा की पत्नी और प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा
रियाज़ रजवी/ धुरुव
कानपुर । कानपुर की बाबुपरवा कोतवाली आज महिलाओ की दंगल की जगह बन गयी । पति पत्नी और वो के स्टाइल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला । दरसल शहर के एक दरोगा उदय यादव की आशिक़ मिज़ाजी उस वक़्त जग जाहिर हो गई जब उनकी कथित प्रेमिका सोनी और पत्नी निर्मला ने थाने में ही जम कर हंगामा किया ,,,,,,प्रेमिका सोनी पर आरोप है कि उसने दरोगा की सरकारी कालोनी में घुस कर पत्नी संग मारपीट की ।दोनो का दंगल कमरे से शुरू हुआ और कोतवाली तक चला इस दंगल को देखने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवार व खुद कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी भी मूक दर्शक ही बने नजर आए ।दरोगा की पत्नी ने अपनी जानने वाली कुछ महिलाओ को बुला लिया और फिर प्रेमिका को पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर जलील किया इस पूरे हंगामे में पुलिस बेबस दिखी ओर तमाशाबीन भी ।दरोगा की पत्नी ने बताया कि उसके पति को पहले सोनी राखी बांधती थी और बाद में इसने रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया ।उस मामले में सोनी पर आरोप है कि उसने 15 लाख लेकर समझौता कर लिया ।आज जब उदय की पत्नी अपना सामान लेकर झांसी जा रही थी तभी सोनी आयी और हंगामा सुरु कर दिया ।जबकि सोनी की माने तो उदय ने उससे भी शादी की है जिसके उसके पास सुबूत है ।
कानपुर में खाकी वर्दी की आशिक़ मिज़ाजी का ये पहला किस्सा नही है कई हैं लेकिन आप को बताते चलें आशिक़ मिज़ाजी का सब से चर्चित किस्सा 2016 में उदय प्रताप यादव जिन की तैनाती थाना काकादेव में थी यही की बी एस सी की छात्रा से आँखे चार हो गई थी वही क्षेत्र के होटलों में मुलाक़ात होने लगी थानाध्यक्ष यादव जी ट्रांसफर नवाबगंज में हो गया प्रेम कहानी ऐसे ही चलती रही जब दोनों की प्रेम कहानी का पता जब यादव जी की पत्नी को हुआ तो उन्होंने उन की प्रेमिका को थाने बुला के खूब मारपीट की उस वक़्त भी थाना स्टाफ मूक दर्शक बना रहा था
ऐसे ही है देश के रक्षक
यह किसी की क्या रक्षा करेंगे