कानपुर । दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरिसिया, सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट के मीडिया प्रभारी मो० वसीम इदरीसी ने बताया कि दिनांक 7/2/21 को 2 बजे दिन में अंजुमन इदरिसिया कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंज़िल क्यास्थाना रोड कानपुर मे हुई ।जिसमे कोविड की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए दर्जी बिरादरी का होने वाला एक सम्मेलन दिनांक 14/2/21 को 11 बजे दिन में नत्थू कॉम्प्लेक्स पेच बाग कानपुर में होने जा रहा है ।
इस मीटिंग में डॉ ० शरीफ इदरीसी, मोइन इदरीसी, हाजी अकील इदरीसी, मोहीब इदरीसी, रिजवान साबरी इदरीसी, मो० इदरीस इदरीसी ने अपने विचार रखे और दर्जी भाईयो से अपील की, कि वो लोग दर्जी भाई सम्मेलन में शरीक होकर सम्मेलन को कामयाब बनाए ।
Leave a Reply