कानपुर । समाजसेवी आसिफ कादरी के नेतृत्व से ईदगाह कॉलोनी बेनाझाबर चौराहे पर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर करने पर आने-जाने वाले राहगीरों को मिठाई खिलाई गई। उज्जैन से कानपुर लाते वक्त आज सुबह 7 बजे अचानक कानपुर देहात में कार पलट गई मौका पाते ही।अपराधी विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भागते वक्त STF द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसी उपलक्ष्य में आसिफ कादरी ने अपने साथियों के साथ मिठाई वितरण की,सभी साथियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद, कानपुर पुलिस जिंदाबाद, STF जिंदाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद आसिफ कादरी,वसीम कादरी,आमिल, सैफ़ अली, कुनाल,रानू अल्वी, ज़ीशान खान, मुन्ना,सहान ख़ान, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply