कानपुर । कोरोना महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था दिन हो या रात ज़रूरतमदो तक आवश्यक सामग्री पहुँचा रही है ।
आवागमन बंद होने से प्रवासी मजदूरों के पैदल निकलने लगे, जिनके लिए विगत कई दिनों से जगह-जगह बिस्किट, पानी एवं Glucon D वित्रित किया गया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा निरंतर 57 दिनों से शहर के विभिन्न छेत्रों में पका भोजन एवं खाद्य सामग्री भी ज़रूरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर संस्था के सांथपक एवं अध्यक्ष श्री अबुल हसन जी,श्री सय्यद अबरार,श्री अहमद गाज़ि,सय्यद इसरार अली,श्री ,एड•शाहरुख खान,श्री अशफ़ाक जी,श्री इमरान राजा भाई,श्री मेराज अहमद बर्काती,श्री अब्दुल रहमान श्री डा•ज़ीशान,श्री मेहबूब आलम अंसारी आदि उपस्थित रहें।
Leave a Reply