कानपुर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से आज विभाग द्वारा संचालित कृतिमअंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 11 ट्राई साईकिल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी के हांथों वितरित कराया। अखिलेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो के लिए संवेदनशील है और उनके पूनर्वास के लिए कृत संकल्पीत है। उन्होने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा की सरकार की योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ मिलना एक उपलब्धि है।समय समय पर सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए विकलांग एसोसिएशन शिविर का आयोजन करती रहती है।दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये मोबाईल नम्बर 9838111506 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मैनुददीन,बंगाली शर्मा,अतुल शुक्ला,विवेक कुमार,मुनीर अहमद, रन्नो, मेहकशा,महादेवा, मन्जू देवी, शराफत आदि दिव्यांगजन को उपकरण वितरण किया गया।
ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी,विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,प्रशान्त कुमार,,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अल्पना कुमारी,जौहर अली, बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply