
दानिश खान
कानपुर । आज 1 अगस्त दिन मंगलवार को मिशन अजमेर सिंह रुद्रपुर से कानपुर पर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग डेवेलपमेंट सोसाइटी द्वारा एक प्रेस वार्ता हुई,जिसमे अजमेर सिंह 32 वर्षीय रुद्रपुर के छोटे से गाँव के निवासी है जिनका एक दुर्घटना में पैरों में 3 रोड और एक प्लेट पडी है, बनारस के प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 महीने जैसे तैसे इलाज चला इसके बाद ना इनके पास इलाज के लिए पैसा था और न कहीं कोई सुनवाई यह केस वानर सेना के संरक्षक अजित प्रताप सिंह के संज्ञान में आया और दिब्यांग डेवेलपमेंट सोसाइटी की सेक्रेटरी एवम वानर सेना की कोषाध्यक्ष मनप्रीत कौर और स्मृति धनधानिया कानपुर मंडल अध्यक्ष वानर सेना ने अजमेर सिंह के इलाज का बीड़ा उठाया, अजय सिंह रुद्रपुर निवासी द्वारा अजमेर सिंह को कानपुर एंबुलेंस से लाने ले जाने का. बीड़ा उठाया गया, अजमेर को हैलट अस्पताल में भर्ती करा के डॉ अपर्णा एवम डॉ गर्ग का विशेष योगदान रहा एवम हैलेट में सारी सुविधा निशुल्क करा दी गई,मान सिंह जी के द्वारा खाने की सेवा की जा रही है.अजमेर सिंह साल भार तक कोई भी कार्य करने में समर्थ नहीं होंगे आप सब के सहयोग से तन मन धन से सेवा की जा रही है आप सभी से अपील है कि इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े जिससे इनकी मदद हो सके,सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विक्की छाबड़ा जी,आई एम रोहतगी जी वानर सेना , जिम्मी भाटिया, हमारा कानपुर, आदि संस्थाएं आगे आयी है एवम सभी कि सहयता से 1 लाख रुपया अजमेर सिंह के अकाउंट में धनराशि इकट्ठी की जा चुकी है आप सब से आग्रह है की हैलेट वार्ड नंबर 2 बेड नो 21 में आपसे जो हो सके फल, खाना, पैसा किसी भी तरह से सेवा कर सकते है एवम उसका मनोबल बड़ा सकते है,सहयोग राशि कुछ इस प्रकार है,वानर सेना 25000/
प्रो आई.एम.रोहतगी 11000/
सिख वेलफेयर सोसाइटी 11000/ वार्ता में उपस्थित विक्की छाबड़ा, एम रोहतगी जी,मनप्रीत कौर,जिम्मी भाटिया आदि लोग रहे।
Leave a Reply