
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर: दि माल रोड मर्चेंट्स एसोसिएशन ने हाल ही में पुलिस आयुक्त को एक पत्र प्रेषित कर माल रोड पर पार्किंग समस्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। एसोसिएशन का कहना है कि पिछले चार दिनों से एलआईसी चौराहे से चार्ल्स चौराहे तक वाहनों को पार्क करने की अनुमति न मिलने के कारण दुकानदारों का व्यापार ठप हो गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि पार्किंग न होने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंत्री पवन भार्गव ने कहा कि ग्राहक जब पार्किंग में समस्या देखते हैं तो दोबारा दुकान पर नहीं आते, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
कोषाध्यक्ष हर्षित सिंह ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की चाबी पुलिस को सौंपने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने पुलिस आयुक्त से निवेदन किया है कि व्यापारियों को कुछ समय के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि ग्राहक बिना किसी असुविधा के दुकानों तक पहुंच सकें।
चेयरमैन मोहनराम चंदानी ने कहा कि व्यापारी एसोसिएशन पुलिस प्रशासन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखता है और जो भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया जाएगा।
संयुक्त मंत्री अनुराग गुप्ता ने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान निकालने में मदद करेगा, जिससे व्यापारी अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सकें।
Leave a Reply