कानपुर । दीपदान फाउंडेशन जहां लगातार अपने कार्यों से समाज में एक अहम प्रतिष्ठा बना चुका है । वही लोग दीपदान फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा करते हैं ,साथ ही सराहना भी इसी क्रम में दीपदान फाउंडेशन इस नए वर्ष को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रहा है ।
आज फिर से एक बार हम अपने सभी भाई बहनों और बच्चों के लिए दीप दान द्वारा किये गये कार्यों को अवगत कराते हुए उन सभी से अपील भी करना चाहते है । हम जिस समाज में रहते है वहाँ आज भी बहुत से हमारी तरह हमारे भाई बहन बच्चें अपनी ज़रूरी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते है । लेकिन बहुत सी ऐसी ज़रूरत है जो आज भी वो पूरी नही कर पा रहे हैं । क्योंकि उनके पास अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रु नही है।हमारे देश की आबादी करोड़ों में है,लेकिन उन करोड़ों की आबादी में आज भी कई करोड़ ज़रूरतमंद लोग इंतेज़ार कर रहे हैं, कि कोई आये और उनकी मदद करे न सिर्फ़ रुपये से बल्कि कपड़ों,खाना,पढ़ाई,आर्थिक ज़रूरत भी। लेकिन ये काम अकेले करना शायद आसान नही होता किसी न किसी के ज़रिये से ही किया जा सकता हैं।दीपदान फाउंडेशन ने इस कार्य को आप सभी के साथ मिलकर किया है और आज भी कर रहा है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो मदद करना चाहते हैं लेकिन उनको कोई माध्यम नही मिलता। हमारे समाज मे आज भी बहुत गरीबी है कोई बीमार हैं तो उसके पास दवाई नही, कोई पढ़ना चाहता है तो उसके पास पैसा नही , कोई सोना चाहता है लेकिन उसके पास छत नही तो कोई भूखा हैं लेकिन उसके पास खाना नही तो क्या हम सबका फ़र्ज़ नही बनता की जिस तरह हम सब अपनी ज़रूरतो को पूरा कर लेते है उसी तरह उन लोगों की भी ज़रूरतो को पूरा करने का छोटा सा प्रयास करें, आज हम सबको एक साथ मिलकर उन सभी ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगें आना होगा । ताकि हम सब मिलकर इस समाज से ग़रीबी दूर कर सके किसी एक के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सके । रोज़ 1 रु का अंशदान करके हम उन सभी अपने भाई बहनों बच्चों की मदद करे । आपका एक छोटा सा दान किसी की ज़िंदगी सवार सकता हैं । एक बार कोशिश करके देखिए आपको ख़ुद खुशी मिलेगी ।
Leave a Reply