सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी,सफाई कर्मी व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती,दीया,टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट से नौ मिनट सामाजिक दूरी बनाकर प्रकाश किया गया। इससे करोड़ों देशवासियों ने प्रकाश की ताकत का परिचय दिया । पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि नौ मिनट तक समस्त जनमानस ने एहसास दिलाया कि हम सब अपने अपने घर पर रहकर कोरोनावायरस नाम के अंधकार को नष्ट करने के लिए हमारे देश ने सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन किया है । दीप प्रज्वलन अर्थात आत्म दीपो भव: जो दीपक ज्ञान का प्रतीक है। दीपक की रोशनी रक्षा कवच व उर्जा का स्रोत है।वैज्ञानिक अवधारणा अनुसार वातावरण का ताप बढ़ेगा तथा वायरस समूल नष्ट होगा। रासायनिक क्रियाओं में सरसों का तेल में मैग्नीशियम,ट्राइग्लिसराइड तथा एलायल आइसोथायोसाइनेट होता है। एलायल के जलने सेव कीट-पतंगे आकर्षित होते हैं, और लौ की चपेट में वह नष्ट हो जाते हैं।
Leave a Reply