कानपुर । बीते 13 अगस्त दोपहर के लगभग दो बजे हमीरपुर रोड थाना विधनु अंतर्गत पाणडु नदी पुल के पास ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचल दिया था जिस में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (बाइक) नंबर up 78 FR 5239 है सवार युवक दिलशाद आलम पुत्र स्वर्गीय मो० असलम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता अपनी पत्नी बब्ली के साथ ससुराल से अपने घर आ रहा था पाण्डु नदी पुल के पास सामने से आ रहे खाली ट्रक up 78 DN 95 ने बाइक में टक्कर मार दी ट्रक का पहिया बबली के पेट पर से गुजर गया जिससे उसका पेट फट गया और दिलशाद के पैर पर पहिया चढ़ गया। दोनों को हैलट ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया है। ट्रक के चालक परिचालक ट्रक छोड़ कर भाग गए ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
नहीं रुक रहा योगी सरकार में भ्रष्टाचार।
हैलट अस्पताल में भर्ती मरीजों से मेडिकल के नाम पर वसूले जाते हैं रुपए ये आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया कि
ट्रक एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी दिलशाद और बबली को हैलट एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां ड्यूटी पर तैनात EMO ने मेडिकल के नाम पर 560रुपये वसूल लिए परिजनों के पूंछने पर बताया गया कि यह सरकारी शुल्क है
इस संबंध मे जब EMO से पूंछा कि यदि यह सरकारी शुल्क है तो इसकी रसीद भी मिलना चाहिए।तो जवाब दिया कि जब मरीज़ की छुट्टी होगी तो उसी में लिख दिया जाएगा।इस संबंध में जानकारी के लिए पीड़ित परिवार ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आरती लाल चंदानी को फोन किया तो उधर से किसी व्यक्ति ने कहा अब छुट्टी हो गई है। मैने कहा मुझे ज़रूरी बात करना है तो फोन काट दिया गया।
जब कि वास्तविकता यह है कि मेडिकल के नाम पर ई एम ओ रोज हजारों रुपए इसी तरह वसूलते हैं। इस तरह से एक्ससिडेंट में घायल पीड़ित परिवार वालो को ये अस्पताल मेडिकल के नाम पे मानसिक और आर्थिक प्रताड़ित कर रहा है
Leave a Reply