देर रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाला दया शंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार
● बिकरु गांव कांड कानपुर मामले पर शासन-प्रशासन लगातार एक्शन जारी
● पैर में लगी गोली,कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड
शावेज़ आलम✍✍
कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार देर रात विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह वारदात के बाद से फरार था और कल्याणपुर के आसपास सक्रिय रहता था। यहीं पर विवादित जमीनों के कारोबार में विकास दुबे का साथ देता था, उसपर कल्याणपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं ।
शनिवार देर रात पुलिस को दयाशंकर की लोकेशन जवाहरपुरम पुलिया के पास मिली, इसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी की तो दयाशंकर ने भागने का प्रयास किया । बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे पकड़ लिया ।
दबिश से पहले बुलवाए थे विकास दुबे ने शूटर दयाशंकर ने किया ख़ुलासा
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल दयाशंकर उर्फ कल्लू ने पूछताछ के बाद पुलिस को बताया है कि विकास को दबिश की पहले से सूचना थी ।
दबिश से पहले विकास दुबे ने बाहर से हथियारबंद शूटर बुलवाए थे। उसने यह भी बताया कि विकास दुबे ने उसकी लाइसेंस बंदूक छीन कर फायरिंग की थी दयाशंकर,विकास के घर रहने वाली नौकरानी रेखा का पति बताया जा रहा है ।
Leave a Reply