
कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी देशबंधु तिवारी ने अधिवक्ता भाइयों से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ता उन्हें इस बार चुनाव में विजयी बनाते हैं, तो वे उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
देशबंधु तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “अधिवक्ता हमेशा समाज की न्यायिक रीढ़ होते हैं और उनकी एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मुझे इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दें, ताकि हम अधिवक्ता समुदाय की हर आवाज को बुलंद कर सकें और शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से अपनी बात रख सकें।”
अधिवक्ता एकता के संदेश के साथ भोज का आयोजन
अधिवक्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत करने के उद्देश्य से देशबंधु तिवारी ने आज एक भव्य भोज का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। इस भोज के दौरान अधिवक्ताओं ने एक साथ भोजन कर आपसी भाईचारे को और सशक्त किया

अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा
देशबंधु तिवारी ने आगे कहा कि वे हमेशा अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि यदि वे महामंत्री पद पर निर्वाचित होते हैं, तो अधिवक्ताओं की हर समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और उसका समाधान करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
“हमारा उद्देश्य अधिवक्ता समुदाय को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। यह चुनाव सिर्फ एक पद का नहीं, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के सम्मान और उनकी आवाज को बुलंद करने का चुनाव है,” उन्होंने कहा।
अधिवक्ताओं में दिखा भारी उत्साह
देशबंधु तिवारी के इस आयोजन में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उनके समर्थकों ने भी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की।
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता किसे अपना समर्थन देकर विजयी बनाते हैं।
Leave a Reply