कानपुर । देश में लगातार बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थो के दामों के विरोध में चेतना चौराहा सिविल लाइन्स में संयुक्त विपक्षीदलों के नेताओं ने बढ़े दामों के खिलाफ मिष्ठान वितरण किया । विपक्षीदलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा है कि केन्द्र सरकार के भीषण मूल वृद्धि करती जा रही है, जबकि भूटान में 49, श्रीलंका में 61, नेपाल में 68, पाकिस्तान में 51 व बेनुजुएला में 1.49 प्रति लीटर की दर से पेट्रोल है । जबकि अपने देश में बम्बई में 90 रुपये के पास और राजस्थान के श्रीगंगा नगर में 100.13 पैसे मिल रहा है जो अपने आप में एक रिकार्ड है । साढ़े 6 वर्षों में डीजल पेट्रोल के दामों में 28 रुपये से अधिक की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। आज कच्चा तेल 63.57 डालर प्रति बैरल के आस-पास है जबकि यूपीए की सरकार में उसके दूसरे कार्यकाल में 2009 से लेकर मई 2014 तक क्रूड की कीमत 70 से 110 डालर प्रति बैरल तक रहा है । गैस सिलेण्डरों में पौने दो सौ रुपये की वृद्ध कर दी गयी है और मिलने वाली सब्सिडी लगभग समाप्त हो गयी है लगातार मूल वृद्धि के कारण जनता की जेब पर बोझ पड़ रहा है । मॅहगाई तेजी से बढ़ने से जनता परेशान है लॉकडाउन से पूर्व सरसों का तेल 100 रुपये में था जो आज 150-155 में हो गया है रिफाइण्ड तेल का टीन 900 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये हो गया है । इसके बाद भी मूल वृद्धि में लगातार बढ़ीत्तरी जारी है । जिसकी हम विपक्षीदल घोर निन्दा करते हैं और सरकार से पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेण्डरों के दाम घटाने की मांग की गयी । मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सर्वश्री कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, मो0 उस्मान, शाकिर अली उस्मानी, इस्लाम खां आजाद, रवि तिवारी, गया प्रसाद वर्मा, के0सी0 शर्मा, हामिद हुसैन, मो0 नाजिर, मेंहदी हसन, आर0के0 सिंह, रामराज भारतीय मो0 इरफान, अनूप यादव नगर सचिव समाजवादी पार्टी व रेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply