कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित चमन सिंह बर्रा निवासी के पुत्र संजीत यादव का अपहरण की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की । जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों कार्यवाही,अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की । बताया कि 22 जून को चमन सिंह का पुत्र संजीत यादव का अपहरण हो गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय व चौकी प्रभारी जनता नगर राजेश को दी इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने चमन सिंह के फोन पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी जो आवेदक द्वारा चौकी प्रभारी राजेश थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय एसपी साउथ को अवगत कराया गया जिसमें इन लोगों ने कहा कि रुपए को जल्द तो व्यवस्था करनी ही पड़ेगी यदि बेटा चाहते हो तो रुपए की व्यवस्था जल्द करो जाकर पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि बेटी की शादी का रखा रुपया व गहने बेचकर किसी तरह से ₹30 लाख रुपए की व्यवस्था करके थाना प्रभारी बर्रा के पास गया रुपए की व्यवस्था हो जाने से अवगत कराया एवं बेटी द्वारा एसपी साउथ से कहा गया कि रुपए के बैग में कोई मोबाइल या चिप लगा दो ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को पूरा पूरा दिन थाने पर पूरा दिन बैठा कर आश्वासन देते रहे कि यह घटना किसी से बताना नहीं इन सब बातों से लगता हैं की पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यह मांग करती है चौकी प्रभारी थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए, इस घटना की रूपरेखा में थाना प्रभारी रणजीत राय व चौकी प्रभारी राजेश सिंह की भूमिका पर शक उत्पन्न हो रहा है, दोषी पुलिसकर्मियों लाख मुकदमा पंजीकृत किया जाए, और पीड़ित परिवार के पुत्र संजीत यादव को अपहरणकर्ताओं से जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए रुपए बरामद कर पीड़ित परिवार को 30 लाख वापस किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में नगर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, शिव कुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति उपस्थित हुए ।
Leave a Reply