कानपुर । अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे है तो रहिए होशियार क्योंकि पैसा निकलते वक्त अगर कोई आपके पीछे खड़ा है तो वो बड़ी सफाई से आपका अकाउंट पलक झपकते साफ़ कर सकता है । हम आपको डरा नहीं रहे है बल्कि ऐसी कई घटनाएं आप के सज्ञान में होगी । इसी तरह की एक घटना का खुलासा चौबेपुर पुलिस और साइबर क्राइम ने दो ऐसे ही शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है । पकडे गए दोनों शातिर अपराधी एटीएम से पैसे निकाल रहे लोगो के पीछे खड़े होकर उनका पासवर्ड देखकर बहाने से एटीएम बदल लेते थे,जिसके बाद दुसरे शहर में जाकर पैसा निकाल लेते थे एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी का भतीजा एटीएम से पैसा निकालने गया था | एटीएम में मदद के नाम पर एक व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल कर लगभग नौ लाख की धनराशि निकाल ली | जनपद की पुलिस और साईबर सेल की टीम ने उपेश सिंह भदौरिया,दीपक कुमार दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह फरार है । इन के एकाउंट से चार लाख पचास हज़ार₹ मिले है । और रकम से जो सामान खरीदा गया है वो भी बरामद किया है । इन के पास से एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है
Leave a Reply