
दानिश खान
कानपुर । आज (रविवार) को द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया के तत्वाधान में 15 वीं वर्षगांठ जश्न ए इबादत का आयोजन
173 गूबा गार्डेन कल्यानपुर कानपुर में किया गया । जिसमे भक्तजनों ने उपस्थित होकर प्रभु येशु मसीह के द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रभु का धन्यवाद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिशप पंकज राज मलिक ने बताया की किस प्रकार प्रभु येशु मसीह ने पिछले 15 वर्षों में सब को आशीषित किया व सबको एक साथ लेकर चले जोकि लोगो के लिए एक अच्छा संदेश है, इस अवसर पर पैराडाइस एंजेल बेंड’ ने कव्वाली गीतों का आयोजन किया जिसमे ‘पल्ला तेरा नइयो छडना’, ‘करम का समंदर है मेरे मसीह को सुनकर सब आत्मविभोर हो गए, कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अनुपमा मालिक पादरी सागर मैसी, राज, आदित्य, अनुराज, अभिषेक, सौरभ, निशिथ, मनोज, पप्पू, प्रशस्ती,आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply