
दानिश खान
कानपुर । आज दिनांक 20-11 रविवार को द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया गोवा गार्डन में स्थित निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में लोगों ने आकर अपनी आंखों का प्रशिक्षण कराया व निशुल्क परामर्श लिया, इसी दरमियान 500 लोगों को निशुल्क चश्मा दिए गए दवाई आई ड्रॉप निशुल्क वितरण किया गया सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाया 25 से 30 लोगो को आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करने के लिए इंतजाम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिशप पंकज राज मलिक ने उपस्थित लोगों को इस निशुल्क आई कैंप का फायदा द गुड शेफर्ड चर्च के माध्यम से दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर परवेज अख्तर एडवोकेट नम्रता दुबे श्री राजेश दुबे रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट श्री पुनीत टंडन श्रीमती काजल वर्मा श्रीमती नीतू चावला बहन श्रीमती ज्योति शुक्ला बहन अनुपमा मलिक पादरी अनुराज मलिक, पादरी सागर मसीह, पादरी आदित्य मसीह, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे!
Leave a Reply