
दानिश खान
कानपुर । आज दिनांक 28/11 को कानपुर के कमिश्नर बी.पी जोगदंड महोदय से द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के अध्यक्ष बिशप पंकज राज मलिक जी ने शिष्टाचार मुलाकात करी और उन्होंने उनको भव्य प्रोग्राम करने के लिए लाजपत भवन ऑडिटोरियम में क्रिसमस से पूर्व कैंडल लाइट सर्विस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया कमिश्नर महोदय ने बिशप पंकज राज मलिक व गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के द्वारा किए जा रहे कैंडल लाइट सर्विस लाजपत भवन ऑडिटोरियम में पूरा शासनिक प्रशासनिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और पूर्णता जिम्मेदारी का भी आश्वासन दिया! तथा इस उपलक्ष में पादरी सागर मसीह ,पादरी आदित्य मसीह, पादरी अनुराज मलिक, पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे!
Leave a Reply