
दानिश खान
कानपुर । आज द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया के बिशप पंकज राज मलिक ने कानपुर आए नए पुलिस कमिश्नर श्री आर.के. स्वर्णकार जी के साथ एक खास शिष्टाचार मुलाकात करी बिशप पंकज राज मालिक ने मोमेंटो और बुके शॉल पहनाकर उनका कानपुर शहर में पोस्टिंग होने पर सम्मान एवं स्वागत किया तथा बिशप पंकज राज मलिक के साथ ही चर्च के साथ साथ पादरीगढ़ ने एक साथ मिलकर उनका कानपुर शहर में स्वागत किया तथा पुलिस कमिश्नर आर.के. स्वर्णकार जी ने मसीह समाज से प्रशासनिक सहयोग करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि हमारा प्रशासन मसीह समाज के हर समस्याओं में उनके साथ है और कभी भी मसीह समाज का कोई भी समस्या होती है तो आप फोन करिए हम जो भी मदद होगी समाज के लिए खासतौर मसीह समाज के लिए करने में बिल्कुल तैयार हैं इसी के साथ-साथ बिशप पंकज राज मलिक जी ने जॉइंट कमिश्नर श्री आनंद प्रकाश तिवारी जी से मुलाकात की और उनको बुके एवं शॉल पहना कर उनका भी स्वागत किया इसमें मुख्य रूप से पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराग मलिक, पादरी आदित्य मसीह, पादरी सागर मसीह, पादरी नीतीश राय, पादरी विशाल,आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे !
Leave a Reply