
दानिश खान
कानपुर । रंगों की दुनियां में संगीत की सुरमयी आवाज़ और हुनर का मंच आपको देता है एक नया आयाम जिसमें आप अपनी महत्वाकांक्षाओ को फलीभूत करने के लिए एक मंच आपको मिल सके जिसके लिए द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिटीयूट व बूम्बस्टिक एकेडमी म्यूजिक एन्ड डांस एकेडमी ने अपने 3 सफल साल होने पर एक सिंगिंग डांसिंग ,एक्टिंग,मॉडलिंग कार्यक्रम पी रोड स्तिथ एक हाल में किया जिसमें शहर की काफी प्रतिभागियो ने अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कराई।जिसमे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम करके आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी,,,,
इसमे मुख्य रूप से डॉ हेमंत मोहन,डॉ आरती मोहन,ब्रिटिश स्पीकिंग इंस्टिटीयूट के डायरेक्टर अलीम अख्तर खान, बूम्बसटिंक एकेडमी के सोनम शर्मा, गाइडलाइन कंप्यूटर अकैडमी से श्री मनीष शर्मा आमिर एंकर,दानिश, मैप एजुकेशन से अदनान रउफ सहित काफी प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply