दानिश खान
कानपुर । श्याम नगर स्थित वेडिंग बेल होटल में एक कार्यक्रम द लीजेंड्स ऑफ कानपुर अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ऑर्गेनाइजर रेखा भारद्वाज जी ने कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मॉडल्स ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया । शहर ही नहीं शहर के बाहर के मॉडल्स ने भी कानपुर में अपना जलवा बिखेरा इस इवेंट में सेलिब्रिटी का किरदार निभाने वाली मिस एरिना दे जो कि जानी मानी अभिनेत्री फ्रेम कलर्स टीवी, स्टार भारत, आदि चैनल में अपना किरदार निभा चुकी है इसी श्रंखला में बिगेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका सैनी,सविता गौतम ने अपना किरदार निभाया । मुख्य रूप से सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर रिया संखवार ने मॉडल्स को अपना किरदार बाखूबी दिखाया। इस कार्यक्रम के विनर प्रथम स्थान तान्या गौतम, दृतीय स्थान रीतू , तृतीय स्थान रश्मि रही इस टीम के डायरेक्टर आर्यांश द्विवेदी , टीम मेंबर शिवम यादव, अनन्या, आरती, श्याम यादव, अमित पांडे, सैफ खान, भूपेन्द्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply