कानपुर । शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन उ0प्र0 के तत्वाधान में रहमत नगर एक मिनारी मस्जिद में 6 महीने बाद धार्मिक स्थलों (मस्जिदों) को खोले जाने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया । जिसमें मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउर्रमान कादरी को मिठाई खिलाकर मुबारक बाद पेश की और खुशी का इजहार किया और अल्लाह का शुक्र अदा किया ।
इस मौके पर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डा निसार अहमद सिददीकी ने कहा कि मार्च के बाद कोरोना वायरस की वजह सभी धार्मिक स्थलों को बन्द कर दिया गया था । जो 6 महीने बाद प्रशासन के आदेश के बाद सभी धार्मिक स्थलों (मस्जिदों) को खोले जाने पर आज सभी लोगो ने खुशी का इजहार किया । उन्होंने कहा कि उचित दूरी का पालन, व कोविड नियमो का पालन करते हुए इबादत करे ।
इस मौके पर मौलाना जियाउर्रमान कादरी, हाफिज अहमद अली, मौलाना कसीरुददीन, हाफिज शबनूर , मौलाना फुरकान,जमील अहमद, इमरान खान एड, अब्दुल कलीम राजू, फजलुर्रहमान, नफीस अहमद, मो आरिफ अब्दुल वाहिद, मो इरफान ,बाबू अली अंसारी, नवाब अली जाकिर अली,मो आसिफ, आदि लोग शामिल थे ।
Leave a Reply