कानपुर । आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) कानपुर मंडल की बैठक गूगल मीट एप पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा कानपुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को करोना से बड़ा संकट करार दिया।उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक/ कर्मचारी का भविष्य और बुढ़ापा नई पेंशन योजना के चलते अंधकार में हो गया है ।
मृत्यु के बाद भी उनके परिवार कई वर्षों से पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं ।
इनकी हो चुकी मृत्यु- बीएनएसडी के कर्मचारी राम रूप ,आर्यनगर इ०का० के कर्मचारी मुकेश, बीपीएमजी मंधना के शिक्षक सुरेंद्र सिंह की मृत्यु 2017 में हुई सभी के परिवार पेंशन के लिए भटक रहे हैं जबकि सिद्धीकी फैजे आम के कर्मचारी मोहम्मद इकराम की मृत्यु 2018 में हुई केवल उसी के परिवार की पेंशन स्वीकृत हो पाई ।
रिटायर शिक्षक भी बेहाल- इस वर्ष 2020 में जेपीआरएन इंटर कॉलेज की शिक्षिका कंचन सोनी तथा प्रेमपुर के शिक्षक सूरज प्रकाश जायसवाल का रिटायरमेंट हुआ । 2019 में बी एन एस डी इंटर कॉलेज की अनीता तिवारी भी रिटायर हुई किसी को एक भी पैसा नहीं मिला जबकि सभी कि नियमानुसार एनपीएस कटौती हो रही थी ।
कार्यरत शिक्षक भी चिंतित और परेशान- हाल ही में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके सभी एनपीएस शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति से अब तक का एनपीएस के तहत सरकारी अंशदान का आगणन करके ब्योरा मांगा है लेकिन बजट जारी होने के बावजूद शिक्षकों के प्रान खातों में पिछले वित्तीय वर्ष का एनपीएस का पैसा आज तक जमा नहीं हो पाया है जबकि बीपीएमजी मंधना, हलीम मुस्लिम, सरस्वती बालिका विजय नगर, जन कल्याण सैबसू आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनमें कटौती तो जून 2016 से हो रही है लेकिन आज तक खातों में धनराशि शून्य दिख रही है ।
प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान के लिए देना होगा विकल्प- यदि किसी शिक्षक या कर्मचारी को प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान लेना है तो उसे विकल्प पत्र भरकर जमा करना होगा तथा पिछली कटौती भी करानी होगी।
उदाहरण के तौर पर यदि 2006 में नियुक्त शिक्षक 2016 तक के सरकारी बकाया अंशदान का विकल्प चुनता है तो उसे प्रतिमाह अगले 5 वर्ष तक ₹ 5000 अधिक कटौती करानी होगी इसके एवज में उसे लगभग 10 लाख रुपए का सरकारी अंशदान व्याज सहित प्राप्त हो सकता है ।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की
इस बैठक में नीरज तिवारी, सुनील बाजपेई,प्रदीप यादव अमन कुमार,अजय कुमार,प्रवीण पाठक,कुलदीप सैनी, सुफियान अहमद,रमेश त्रिपाठी तथा नीरज पति त्रिपाठी मौजूद रहे ।
Leave a Reply