सुरेश राठौर

कानपुर । शहर में लूट की वारदात बढ़ती जा रही हैं व्यापारी हरि किशोर साहू उर्फ चिन्नू जो कि कुमाऊं गांव कानपुर नगर के निवासी है वह लगभाग 25 वर्षों से सब्जी का व्यापार कर रहे हैं वह रोज की तरह सुबह 3:30 बजे घर से निकलते थे 12 देवी सब्जी मंडी जाने के लिए लेकिन कल दिनांक 30 11 2022 दिन बुधवार को घर से लगभाग दो किलोमीटर आगे चलकर इमलीपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग के पहले तीन नाकाबपोश लोगों ने चलती गाड़ी पर जनलेवा हमला किया जिससे शरीर पर गंभीर चोटें आ गई बाकी साथ में व्यापार की रकम लगभाग 25000 नगद दो अंगुठी एक चेन लूट ले गए स्थानी लोगों को सूचना मिलाने पर उनको थाना बिधनु में संपर्क करके प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार करके उनको हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जहां पर इमरजेंसी में उनके सर पर गंभीर चोटें आने पर सर पर लगभग 30 टांके लगे और पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं । भारतीय उधोग व्यपार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने उच्च अधिकारियों से अपराधियो को शीघ्र ही पकड़ कर ओर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा ।
Leave a Reply