नफरतों क़ी दीवार तोड़ फ़रिश्ता बन आग बुझाने पहुंचे मुस्लिम पड़ोसी
जान पर खेल कर बुझाई आग
शावेज़ आलम✍✍✍
लगेगी आग तो बुझाने आएंगे पड़ोसी हीं
यंहा पर नफ़रतों वाले भाषण देने वाले नेताओ के मकान थोडी हैं
कानपुर । आज़ दिनांक 11/05/2020 क़ो लगभग 1 बज़े दिन मे दीपू जयसवाल मकान नम्बर 71/115 के घऱ मे ख़ाना बनाते समय सिलेंडर मे अचानक आग लग गयीं आग लगते हीं दीपू जयसवाल औऱ उसके घऱ वाले हड़बड़ा गए औऱ आनन फानन मे खिड़की पर आकर चिल्लाने लगें चिल्लाने क़ी आवाज़ सुन घऱ के नीचे खड़े एजाज़ अहमद (सोनू ) मोहम्मद आरिफ़ (पप्पू )तुरन्त दीपू जयसवाल के घऱ क़ी तरफ़ भागे औऱ किचन मे पहुंचे किचन मे पहुचते हीं सिलेंडर मे लगी भीषण आग देख थोड़ा हड़बड़ाये लेकिन अपनी जान क़ी परवाह न करते हुए सिलेंडर मे लगी आग क़ो किसी तरह बुझाया ।
दीपू जयसवाल के घऱ वालों ने एजाज़ अहमद औऱ मोहम्मद आरिफ़ का दिल से शुक्रिया अदा किया ।
इसी लिए कहा गया हैं कुछ तथाकथि नेताओ के भाषण सुन अपने पड़ोसियों से रिश्ते न ख़राब करो कोई भी मुसीबत पड़ने पर सबसे पहले आपका पड़ोसी हीं आपके पास आएगा ये नफ़रत फैलाने वाले नहीं ।
Leave a Reply