कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज महानगर अध्यक्ष डाo इमरान के नेतृत्व में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के युवा ईकाइयों में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू व उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डाo इमरान ने कहा कि युवा ईकाइयों से जो भी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मनोनीत किए गए हैं । वो ये याद रखे कि ये संघर्ष का समय है और हमारी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिए है वर्तमान सरकार में प्रदेश में चारों ओर लूट खसोट भुखमरी और आतंक का माहौल है इसलिए हम युवाओं को आगे आकर इस सरकार को ये बताना होगा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर है और जनता की प्रत्येक समस्या पर वो सड़कों पर उतरेगी । इस अवसर पर उपस्थित भाई (अविनाश गुप्ता विभु) को (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी) मनोनीत किये जाने पर महानगर अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं अपनी शुभकामनाएं अर्पित कर संघर्ष हेतु तत्पर रहने को निर्देशित किया गया । मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल, सुनील यामहा, प्रसून राज, आनंद सनी पासवान मोनू यादव, सार्थक द्विवेदी, पौरुष सोनकर, अभिषेक गुप्ता, संजय नायक, अमित कुमार, राहुल पासवान आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply