कानपुर । कानपुर मेंसोनिक सोसाइटी के तत्वाधान में कानपुर यूनियन क्लब में नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल विधिवत ढंग से मेंसोनिक कार्यों के लिए समर्पित किया गया । नवनिर्मित टेंपल का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के प्रवर्तक और भारत और विश्व के प्रमुख फ़्रीमेसन राइट वर्शिपफुल ब्रदर भरत वेंकट ईपुर – ओ एस एम के कर कमलों द्वारा हुआ ।
भरत ईपुर कानपुर मेसोनीक सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भरत ने कहा की विश्व की सबसे प्राचीनतम संस्था मेसनरी जिसका आधुनिक एकीकरण 1720 के समय हुआ था का मुख्य उददेश एक व्यक्ति को एक अच्छा और बेहतर इंसान बनाने में सहायक होती है जिससे कि वह एक बेहतर पुत्र,बेहतर भाई,बेहतर पति, बेहतर पिता एवं बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की मेसनरी में हर धर्म और हर धर्म ग्रंथ को सम्मान दिया जाता है और परम पिता परमेश्वर के सत्ता के अधीन समस्त मानव जाति को भ्रात भाव के स्वरूप में लेने की शिक्षा दी जाती है । मेसनरी का मूल तत्व सबको परमपिता परमेश्वर की सन्तान मानना होता है ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि नवनिर्मित मेंसोनिक टेंपल कानपुर नगर में विभिन्न मेसॉनिक लॉज को एक मंच पर लाने का पुनीत प्रयास है । यहां मेसॉनिक कार्यों के लिये समस्त सुविधा उप्लब्ध हैं । एक छत के नीचे इस पप्रकार की विस्तृत एवं पूर्ण सुविधायें कहीं नहीं है । इस पूरी व्यवस्था के शिल्पकार सुरेश शर्मा रहे जिन्होने नवनिर्मित टेम्पल को स्थापित करने मे महती भुमिका निभाई ।
इस अवसर पर कानपुर छावनी के कर्नल मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित थे । संचालन मनीष महरोत्रा ने किया ।
इस अवसर पर योगेश गुप्ता, सतीश कपूर, सँजय श्रीवास्तव, अशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ काशीवार,पंकज खन्ना, सुरेश शर्मा, वाई एम देसाई, गौतम दत्ता, के पी श्रीवास्तव, अभय पुरवार, पंकज निगम आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply