कानपुर । मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम रहमत नगर रावतपुर में काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी के द्वारा नियुक्त किए गए नायब काजी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब का गुल पोशी ( माला पहनाकर) इलाकाई ओलमाए कराम व आवाम ने जोरदार इस्तकबाल किया सभी ओलमाए कराम ने नायब काजी ए शहर के हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया इस मौके पर नायब काजी ए शहर ने कहा कि जिस तरह से काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसमें हम पूरी कोशिश करके आवाम मसाइल प्रशासन से मिल कर हल करने की कोशिश करेंगे और शहर अमनो अमान क़ायम रखने कोशिश करेंगे, हमेशा ओलमाए कराम वह आवाम के लिए तैयार रहेंगे,और काजी ए शहर मौलाना आलम रजा नूरी की बीमारी से जल्द से जल्द शेहतयाब होने की दुआ की गई ।
इस कार्यक्रम के आयोजक वह शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर अर्गनाइजेशन उ0प्र0के अध्यक्ष डा0निसार अहमद सिद्दीकी ने सभी शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मौलाना जियाउर्रहमान कादरी, मुफ्ती रफी अहमद मिस्बाही ,मौलाना कसीरुददीन,मौलाना नजर मुहम्मद,मौलाना शमशेर, हाफिज शबनूर, हाफिज रिजवान,डा निसार अहमद सिद्दीकी, इमरान खान,एंड.हाजी सलीम,अब्दुल कलीम राजू,बाबू अली अंसारी,नफीस अहमद,अब्दुल हमीद,फाजलू रहमान,जमील अहमद,जाकिर अली,अहमद रजा,सद्दाम हुसैन,मो लईक, आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply