
दानिश खान
कानपुर । नवागन्तुक जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सरसैया घाट स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त व्यवस्थाए सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो, आने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अलाव की व्यवस्था रहे । चुनाव को लेकर उन्होंने पत्रकारों को बताया के चुनाव भयमुक्त तरीके से होगा कोविड- प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा चुनाव में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी ना हो इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि चुनाव फेयर तरीके से कराया जाएगा । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply